◼️श्री वैष्णो सेवा मंडल चेरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली का 84 वा नवरात्रि महोत्सव संपन्न



रिपोर्ट :- अजय रावत 

नई दिल्ली :- 41 वर्षों से दिल्ली में दोनों नवरात्रों में लगातार माता रानी का जागरण उत्सव करते आ रहे। सतीश अग्रवाल और उनकी पूरी टीम द्वारा इस बार भी वेडिंग बेल बैंकेट हॉल झिलमिल कॉलोनी दिल्ली में कार्यक्रम सफल रहा।

इसमें आमंत्रित कलाकारों ने सुंदर भजन सुनाकर समा बांध दिया। पहले अतुल बाबरा और फिर संदीप और साक्षी साहनी ने माता के भजन सुनाएं और बाद में मोहित खन्ना ने अपनी टीम के साथ सबको डांडिया कराया सबने झूम कर अपनी हाजिरी लगाई।

बहुत आनंद आया सबने बहुत टेस्टी दिल्ली के चटपटी चैट और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री भारत सरकार हर्ष मल्होत्रा,गंगोत्री धाम से महाराज, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल,अनिल मित्तल सत्मोला ग्रुप, पवन गुप्ता पी,पी,ज्वेलर,सतीश गुप्ता बॉडीकेयर इंटरनेशनल, प्रमोद गुप्ता,अजनर ग्रुप वाले,राजू भाई दवे,यूनियन ज्वेल्स,दीपेंद्र सिंहल रंगीला ज्वैलर्स।

विकास सिंहल यदु ग्रीन वाले,जगदीश अग्रवाल बंगाली स्वीट्स हाउस सौरव गुप्ता लैविश गुप्ता मधुरम घी वाले,राकेश।बिहारी गुप्ता रति राम राम विनोद सदी वाले घनश्याम गुप्ता दिल्ली खाटू धाम से मुख्य यजमान समाजसेवी जय नारायण अग्रवाल कोषाध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता युवा महामंत्री संजय बंसल महिला अध्यक्ष शोभा अग्रवाल।

डॉ संगीता गोयल गाजियाबाद से विकास बंसल, कामनी बंसल,मयंक बंसल अदिति बंसल हर्षित बंसल बालाजी मंदिर के महंत पंडित रामदास कपिल गुप्ता  मुरादनगर हैंडलूम वाले धर्मयात्रा के महामंत्री निपेंदर गोस्वामी आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post