रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा उपचुनाव और संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर प्रदीप नरवाल, तनुज पुनिया, विदित चौधरी और रंजन शर्मा उपस्थित रहे। कांग्रेस महासचिव तरुण रावत ने शॉल पहनाकर स्वागत किया और विधानसभा 56 से उम्मीदवारी पेश की।

कांग्रेस ने इस चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीने का पानी, सड़क, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का ऐलान किया। तरुण रावत ने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों पर जनहित में काम करेगी।

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने जनता से अपील की कि वे अपने मतों का उपयोग करके बदलाव लाने में सहयोग करें। कांग्रेस पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।
Previous Post Next Post