रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- सीबीएसई क्लस्टर 19 नार्थ जोन-1 का आयोजन 7 से  10 अक्तूबर को जेकेजी स्कूल विजय नगर में किया गया। जिसमें हरिद्वार नोएडा मुजफ्फरनगर बुलंदशहर रुद्रपुर गाजियाबाद मेरठ देहरादून के 3000 बच्चों ने बढ़ चढ़कर  प्रतिभाग किया। जिसमें ठाकुरद्वारा स्कूल की तरफ से अवनी ने अंडर 19 रोड रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया। 

उसी के साथ अंडर 17 गर्ल्स कैटेगरी में ठाकुरद्वारा की शिक्षा ने रोड रेस में रनर अप रही  और दिव्यांशी ने 1000 मी रेस में ब्रोंज मेडल हासिल किया। इसी के साथ शिक्षा और अवनी ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया जो कर्नाटक  में आयोजित की जाएगी स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा और अजय गोयल ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए उनको खेलों मैं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
Previous Post Next Post