रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जेके स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की ओर द्वारा आयोजित मनजीत कौर मैमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में यूवाईडीएस हापुड़ को आसान जीत मिली। टीम ने वसुंधरा इलेविन क्रिकेट अकैडमी को 95 रन से हरा दिया। टीएनएम ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर खेले गए मैच में यूवाईडीएस हापुड़ ने पहले टॉस जीता व बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बना दिए। 

यजुर तेवतिया ने नाबाद शानदार 83 रन की पारी खेली। वहीं आरव शर्मा ने 31 रन का योगदान दिया। वसुंधरा इलेविन क्रिकेट अकैडमी के कप्तान आरव, ग्रंथिक नेगी व अयान त्यागी को 2-2 विकेट मिले। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वसुंधरा इलेविन  क्रिकेट अकैडमी 24.1 ओवर में 87 रन बनाकर आउट हो गई। जॉर्डन रावत व कप्तान ने 22-22 रन का योगदान दिया। कनिष्क शर्मा व कार्तिक गहलोत को 3-3 विकेट प्राप्त हुए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कनिष्क शर्मा को दिया गया।
Previous Post Next Post