रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- 32 वीं सीनियर टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में बाल भारती पब्लिक स्कूल के तीन खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। इनमें दो बालिकाएं व एक बालक है। तीनों खिलाड़ी  दिल्ली की ओर से खेले। दिल्ली को क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने हराया था। 

कोच अनीस मलिक ने बताया कि 32 वीं सीनियर टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 अक्टूबर तक सोनीपत, हरियाणा के एस एम हिंदू सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुआ था, जिसमें दिल्ली समेत देश भर से 54 टीमों ने भाग लिया था। दिल्ली की बालिका टीम से स्कूल की वैष्णवी व नायशा तथा बालक वर्ग की टीम से स्कूल के दक्ष खेले। तीनों खिलाड़ियों ने तीन-तीन मैच खेले। इनमें नायशा ने एक बार नॉट आउट रहकर 40 रन बनाए व 2 विकेट लिए। 

वैष्णवी ने तीन मैचों में एक बार नॉट आउट रहते हुए 25 रन बनाए। वहीं दक्ष ने 35 रन बनाए। प्रतियोगिता के बाद स्कूल आने पर तीनों खिलाड़ियों का सोमवार को स्कूल में स्वागत किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य सपना नायर, उप प्रधानाचार्य हितेष तिवारी व एचओडी संगीता चौहान ने वैष्णवी, नायशा व दक्ष को 32 वीं सीनियर टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने पर बधाई दी व आशा व्यक्त की कि वे इसी प्रकार अपने स्कूल का गौरव बढाते रहेंगे।
Previous Post Next Post