रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जेके स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा आयोजित थर्ड मनजीत कौर मेमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच टीएनएम क्रिकेट एकेडमी गाजियाबाद और डीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। टीएनएम ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड मोरटी में खेले गए मैच में डीएस क्रिकेट अकैडमी 5 विकेट से विजयी रही। टूर्नामेंट के आयोजक नीरज सचदेवा ने बताया कि  टॉस जीतकर टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

जो सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 26.4 ओवर में 70 रन पर आउट हो गई। हार्दिक रहेजा को 3, श्रुति पांडे,, माधव राजपूत व अलीम को 2-2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएस क्रिकेट अकैडमी ने 25.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 71 बनाकर पांच विकेट से मैच अपने नाम किया। आलिम ने नाबाद 37 रन बनाए। कबीर पांचाल को दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीएस क्रिकेट अकेडमी के आलिम को दिया गया।
Previous Post Next Post