रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जेके स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा आयोजित थर्ड मनजीत कौर मैमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच पीएस वॉरियर यमुना स्पोर्ट्स दिल्ली और ट्राइडेंट क्रिकेट एकैडमी के बीच टीएनएम ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड मोरटी पर खेला गया। मैच में ट्राइडेंट क्रिकेट एकैडमी ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। पीएस वॉरियर यमुना स्पोर्ट्स दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 24 ओवर में 79 रन बनाकर आउट हो गई। 

रुद्राक्ष ने 19 रन का योगदान दिया। ट्राइडेंट क्रिकेट एकैडमी के कप्तान इशांत नगर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ट्राइडेंट क्रिकेट एकैडमी ने 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 82 रन बनाए व 5 विकेट से मैच अपने नाम किया। आरव चौधरी ने नाबाद 31 रन व युवराज चौधरी ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्राइडेंट क्रिकेट एकैडमी के कप्तान इशांत नागर को दिया गया।
Previous Post Next Post