रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जेके स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा आयोजित थर्ड मनजीत कौर मेमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच एनडी क्रिकेट अकैडमी ग्रेटर नोएडा और वसुंधरा क्रिकेट अकैडमी गाजियाबाद के बीच सिटी फॉरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। वसुंधरा क्रिकेट अकैडमी ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। टॉस जीतकर एनडी क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी की व 30 ओवर में आठ विकेट होकर 115 रन बनाए। 

कप्तान नैतिक त्यागी ने 23 रन व युवराज त्यागी ने 32 रनों का योगदान दिया। वसुंधरा क्रिकेट अकैडमी की ओर से  ग्रंथिक नेगी ने दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वसुंधरा क्रिकेट अकैडमी ने 25 ओवर में तीन विकेट खोकर 119 बनाए और 7 विकेट से मैच जीत लिया। अयान त्यागी ने 48 रन व आरव ने नॉट आउट 25 रन का योगदान दियाा। देविक कांडा ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अयान त्यागी को दिया गया।
Previous Post Next Post