रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गोल्डन क्रिकेट क्लब व सुपर चैंप के बीच टी 20 मैच खेला गया। विशाल लक्ष्य के बावजूद गोल्डन क्रिकेट क्लब ने मैच आसानी से जीत लिया। मैच दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें सुपर चैंप ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर बनाया। कप्तान ललित सहगल ने 57 रन की पारी खेली। सौरभ ने नाबाद 33 व सचिन सारस्वत ने नाबाद 31 रन का योगदान दिया।
कृष्ण त्यागी व मोहम्मद आरिफ को 2-2 विकेट लिए। 209 रन के लक्ष्य का पीछज्ञ करते हुए गोल्डन क्रिकेट क्लब ने तेज शुरूआत की। डॉ फिरोज खान की 82 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर जीत की नींव रखी। मोमीन के नाबाद 58 रन बनाकर अपनी टीम को मंजिल तक पहंुचाया। टीम ने 17.2 ओवर में 3 विकेट पर 211 रन बनाकर मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से डॉ फिरोज खान को सम्मानित किया गया।