◼️मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों ने महंत मुकेशानंद गिरि महाराज का आशीर्वाद लिया
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद/मुरादनगर :- श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेडा में श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता व पावन सानिध्य में नवरात्रि अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।
अनुष्ठान का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ जिसमें 101 महिलाएं शामिल हुईं। प्रथम दिन शैलपुत्री का पूजन हुआ। वहीं दूसरे दिन मां के दूसरे स्वरूप ब्रहमाचारिणी की पूजा-अर्चना हुई। आचार्य बृजेश कुमार मिश्र, पंडित संजय मिश्र व दीपक पाठक ने मां का पूजन व यज्ञ कराया। बडी संख्या में भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना की व हवन में आहुति दी। सभी ने मंदिर के महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वै़द्य से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।