रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- जेके स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा आयोजित थर्ड मनजीत कौर मेमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएस क्रिकेट अकैडमी व ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच खेला गया। मैच में ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी को 8 विकेट से जीत मिली। क्रिकेज क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेश्ंान पर हुए मैच में डीएस क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व 29.1 ओवर में 84 रन पर आउट हो गई।
प्रभप्रीत सिंह ने 17 रन और यथार्थ शर्मा ने 11 रन का योगदान दिया। नवनीत ने 4 विकेट लिए। 85 रन का लक्ष्य प्रप्त करने में ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी को कोई परेशानी नहीं हुई। टीम ने 21.4 ओवर में 2 विकेट पर 88 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। नवनीत ने नाबाद 51 रन की पारी खेली। आरव चौधरी ने 18 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नवनीत को दिया गया।