रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- क्रिकंेज क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर जेके स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा आयोजित थर्ड मनजीत कौर मेमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में टीएनएम क्रिकेट अकैडमी का मुकाबला पीएस वारियर्स दिल्ली से हुआ। मैच में टीएनएम क्रिकेट अकैडमी 144 रन से विजयी रही। टॉस जीतकर टीएनएम क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन बनाए।
रितिका खुशी ने 54 व गर्वित मित्तल ने 47 रन का योगदान दिया। 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पीएस वॉरियर दिल्ली की टीम 22.5 ओवर में 72 रन बनाकर आउट हो गई। कबीर पांचाल को तीन विकेट, अंश तोमर और दैविक तिवारी को दो.दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टीएनएम क्रिकेट अकैडमी के कप्तान कबीर पांचाल को दिया गया।