रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन द्वारा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई और सभी से स्वच्छता अभियान को सफल बनाकर महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत के सपने को पूरा करने में योगदान देने की अपील की। संस्थान के अध्यक्ष महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य ने कहा कि स्वच्छता में ही स्वस्थता का वास है। गंदगी से ही अधिकांश बीमारियों का जन्म होता है।
अतः खुद भी स्वच्छ रहे, अपने घर व घर के आसपास के क्षेत्र को भी स्वस्थ रखें। संस्थान की डायरेक्टरमति निधि देवेश्वर ने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाना हम सभी का दायित्व है क्योंकि इससे हमारा घर, शहर व प्रदेश ही नहीं पूरा देश भी स्वच्छ व साफ-सुथरा बनेगा। सचिव सुशील शर्मा, मनी राम पाठक, सुनीता सिंह, आरती मिश्रा, उर्वी पंडित, प्राची नेगी, निखत सिद्दीकी व अद्वैत परिवार फाउंडेशन के समस्त स्टॉफ ने भी रैली में योगदान दिया।