रिपोर्ट :- अजय रावत 

नोएडा :- वेस्ट ईगल शूटिंग अकादमी के निशानेबाजों ने 24वीं यूपी राज्य अंतर.विद्यालय शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। 7 निशानेबाजों का चयन  राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ है। चयनित निशानेबाजों में मोहन बघेल, अनिरुद्ध प्रताप, शोनित गुप्ता, दीपांशु तंवर, योआना शर्मा, प्रहा त्यागी व युगांक मिश्रा शामिल हैं। 

24 वीं यूपी राज्य अंतर.विद्यालय शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 10 से 13 अक्टूबर तक भविष्य पब्लिक स्कूल पिलखुवा हापुड़ में आयोजित की गई थी।  वेस्ट ईगल शूटिंग अकादमी की निदेशकए पारुल मलिक ने सभी चयनित निशानेबाजों को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।
Previous Post Next Post