रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- एसीई सनडे क्लासिक टूर्नामेंट का फाइनल हनीवेल्स क्रिकेट क्लब व जॉयंट स्लेयर के बीच खेला गया। 38 रन की जीत के साथ हनीवेल्स क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का विजेता बन गया। फाइनल महादेव क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर खेला गया। मैच में  टॉस जीतकर हनीवेल्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बनाए। सचिन अमरीश ने 42 गेंद पर 62 व निशांत ने 23 गेंद पर 42 रन की पारी खेली। 

रूबल को 3, गौरव यादव व वसीम आमिर ने 2-2 विकेट मिले। 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉयंट स्लेयर 17.4 ओवर में 139 रन बनाकर आउट हो गया। कपिल डी ने 32 रन व गौरव यादव ने 22 रन का योगदान दिया।  चित्रगुप्त सतीश ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। कुलदीप सिंह व पंकज ने 2-2 विकेट लिए। चित्रगुप्त सतीश को मैन ऑफ द मैच के साथ बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट व मोस्ट वेल्यूवल प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी दिया गया।
Previous Post Next Post