◼️एजुकेशन फेयर में 11 विश्वविद्यालयों ने छात्र-छात्राओं को करियर सम्बंधी जानकारी दी
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में एजुकश्ेान फेयर का आयोजन किया गया। एजुकेशन फेयर में कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने शिक्षा में हो रहे परिवर्तन, करियर, विभिन्न परीक्षाओं व उनमें सफलता प्राप्त करने आदि महत्वूपर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।
एजुकेशन फेयर में बैनेट विश्वविद्यालय, शारदा विश्वविद्यालय, सुशांत विश्वविद्यालय, मॉडी विश्वविद्यालय, जैन ग्लोबल विश्वविद्यालय, जिन्दल विवविद्यालय, एशियन बिजनैस स्कूल, चण्डीगढ विश्वविद्यालय, चण्डीगढ ग्रुप ऑफ कॉलेज, केआर मंगलम विश्वविद्यालय, आईडीपी एजुकेशन समेत 11 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।
विश्वविद्यालयों से आए प्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुुप्ता ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए खुद को तैयार करने, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने और किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए आदि जानकारियां देने के लिए एजुकेशन फेयर का आयोजन किया गया।