रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- इस्कॉन मंदिर गाजियाबाद द्वारा कृष्ण बलराम शोभा यात्रा का आयोजन क्रॉसिंग रिपब्लिक में धूमधाम से किया गया। कृष्ण बलराम शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा श्री धाम मन्दिर महागुन मासकॉट गेट नंबर .3 से दोपहर 3 बजे’ से प्रारंभ हुई और पैरामाउंट सिंफनी, सुपरटेक लिविंगस्टन, अजनारा जेनएक्स, पंचशील वेलिंगटन, गर्डेनिय स्क्वायर, ऐसोटेक द नेस्ट, प्रतीक रॉयल, बुलंद हाइट्स, अरिहंत एंबिएंस, कॉसमॉस गोल्ड हाइट, सेम रेजिडेंसी, स्काईटेक रेजीडेंसी, एक्सोटिका ईस्टम कोर्ट, जयपुरिया, जीएच.7, गोल्ड कोस्ट, सेवियर, गौर ग्लोबल विलेज होते हुए महागुन मासकॉट गेट नंबर 3 पर समाप्त हुई। मुख्य अतिथि
सुंदर गोपाल प्रभु जोनल सुपरवाइजर सेंट्रल बिहार और वेस्ट यूपी व विशिष्ट अतिथि इस्कॉन मंदिर गाजियाबाद के अध्यक्ष व जोनल सुपरवाइजर कुमायु रेंज उत्तराखंड’ आदिकर्ता प्रभु ने भगवान की पूजा अर्चना करके यात्रा का आरंभ किया। शोभा यात्रा में हजारों पुरुषों एवं महिलाओं ने रथ की रस्सी को खींचकर अपने जीवन को धन्य किया और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। हजारों भक्तो ने रोक बैंड के साथ हरिनाम संकीर्तन एवं नृत्य किया। क्रेन के द्धारा तीन बार 351 से ज्यादा प्रकार के भोग भगवान को अर्पित किये गए। रास्ते में अनेक स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया। इस्कॉन के फ़ूड फ़ॉर लाइफ के माध्यम से स्वादिष्ट खिचडी प्रसादम एवम फलों के प्रसाद का वितरण किया गया।