रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री धार्मिक रामलीला समिति (पंजी) कविनगर के तत्वाधान में आयोजित रामलीला महोत्सव 2024 का 14वां दिन सम्पन्न हुआ। आयोजन के अन्र्तगत सम्पूर्ण रामायण का मंचन देखने रामभक्तों का अपार जनसमूह रामलीला मैदान, कविनगर में उमड़ा। 

इंडियन रिवाईवल ग्रुप, नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा सम्पूर्ण रामायाण का आलौकिक एवं मनमोहक मंचन समस्त नगरवासियों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मंचन के अर्न्तगत धनुष यज्ञ, राम केवट संवाद, सीता हरण, लक्ष्मण मूर्छित एवं राम-रावण युद्ध, सभी को आकर्षित कर रहा है। गाजियाबाद एवं निकटवकर्ती क्षेत्रों के रामभक्त इस अ‌द्भुत शैली की लीला देखने पहुंच रहे हैं। समिति द्वारा रामलीला मंचन देखने की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है।

मंचन प्रारम्भ होने से पूर्व समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा लगायी गयी रामचरित मानस प्रदर्शनी में भारी संख्या में दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं एवं वहां स्थापित रामदरबार सैल्फी स्थल की तरह प्रयोग कर रहे हैं। समिति द्वारा सभी दर्शनार्थियों को रामायण एवं उसके पात्रों के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान करने के लिए विशेष ज्ञानी पंडितों की भी व्यवस्था की गयी है। 

मेला परिसर में आज नगर वासियों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। समिति द्वारा स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजनों के साथ-साथ पंजाब के अमृतसरी कुलचे का स्वाद, ज्ञानी की आईसक्रीम का स्वाद सभी को आकर्षित कर रहा है।

आज मुख्य अतिथियों में उ०प्र० शासन के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप, गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह परिवार सहित आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री गुलशन बजाज, अजय जैन, गौरव चोपड़ा, आनन्द गर्ग, एन०एन० राय, मुकेश सिंघल, सुनीत बेरी, तरूण चौटानी, नवेन्दु सक्सेना, अजय गुप्ता, जगत शर्मा, दिव्यांशु सिंघल आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post