रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद- स्थानीय सांसद अतुल गर्ग को महामहिम राष्ट्रपति जी के विदेश दौरे से वापस लौटने व शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाए जाने व राष्ट्रीय सक्रिय सदस्यता समिति का सदस्य बनाए जाने पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व अल्पसंख्यक आयोग उ०प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह, युवा नेता गौरव चोपड़ा व लोनी क्षेत्र से युवा नेता ईश्वर मावी ने श्री गर्ग को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा अतुल गर्ग को सम्मान दिया जाना, पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान है। स्थानीय स्तर पर भी कार्यकर्ताओं में उपचुनाव को लेकर काफ़ी उत्साह है, पार्टी जिसे भी टिकट देगी, सभी कार्यकर्ता संगठित होकर मज़बूती से चुनाव लड़ायेंगे व पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जितायेंगे।