रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जिला एवं महानगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राम किशोर अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें जीएसटी विभाग के उत्पीड़न के मुद्दे को उठाया गया है।

प्रतिनिधिमंडल ने अक्षय जैन और अन्य व्यापारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने और उच्च अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा से भी इस संबंध में मुलाकात की गई। इस प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष राम किशोर अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष गोपीचंद, अशोक चावला, पंकज गर्ग, राजदेव त्यागी और अतुल सिंघल शामिल थे।
Previous Post Next Post