रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- बसपा के विधानसभा प्रभारी परमानन्द गर्ग ने बुधवार को सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर सभी लोगों ने मिलकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी परमानन्द गर्ग ने कहा कि कांशीराम एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। बहुजन समाज के उत्थान के लिए उन्होंने बसपा की स्थापना की थी और दलितों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी।
उन्होंने अपना जीवन दलितों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित किया था। कांशीराम की विरासत आज भी दलितों और पिछड़े वर्गों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने समाज के लोगों में समता का भाव विकसित करने के लिए सदैव कार्य किया। इस मौके पर पीयूष गर्ग, पीयूष गोयल, गौरव बंसल (मीडिया प्रभारी बसपा), आकाश गर्ग, राजेश मित्तल, ललित सिंघल, राजीव गोयल, हिमांशु मांगलिक, संजीव शर्मा, राजेंद्र गजवानी, आलोक शर्मा व विकास कौशिक आदि मौजूद रहे।