रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- भारतीय मजदूर कल्याण समिति शनि चौक लाजपत नगर साहिबाबाद द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे ठेकेदार, मिस्त्री, कामगार साथियों ने हजारों की संख्या में भाग लिया तथा भोजन ग्रहण किया, सभी साथी अनुशासित हो लाइन में लग कर प्रसाद लिया तथा मजदूर एकता जिंदाबाद, इन्कलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय के जोरदार नारे लगाये, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम दुलार यादव समाजवादी विचारक और समाज सेविका फूलमती यादव, ईश्वर त्यागी शामिल रह, भंडारे का शुभारम्भ किया। आयोजन मो0 आलम ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि मजदूर भाइयों ने शनि चौक लाजपत नगर में हजारों साथियों के साथ भंडारा कर समाज में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग की मिसाल पेश की, हम इन सभी साथियों को इस आयोजन के लिए बधाई देते है, तथा मिलजुल कर जाति-धर्म से ऊपर उठकर एक दूसरे के दुःख-दर्द में भागीदार बनने का आह्वान करते है। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि मेहनत, लगन और अनुशासन से काम करने के साथ अपने बच्चों को शिक्षित करने पर अधिक जोर दें, जिससे वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज की मुख्य धारा में अपना स्थान बना सर्वांगीण विकास कर सकें, उन्होंने श्रमिक साथियों को दुर्व्यसन से भी दूर रहने की सलाह दी, तथा कहा कि जब तक देश में अशिक्षित और कुपोषण के शिकार लोग रहेंगे, हम विकासशील देशों में भी उच्च स्थान नहीं बना पाएंगे, डा0 अम्बेडकर ने कहा है कि “शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा” |शिक्षा पर ध्यान दीजिए।
कार्यक्रम में अनेकता में एकता साफ परिलक्षित हो रही थी, प्रमुख रूप से शामिल रहे, राम दुलार यादव, ईश्वर त्यागी, सुरेश कसाना, फूलमती यादव, शम्मी खान, संजय मित्तल, मो0 आलम, राहुल, सचिन, ईद मोहम्मद, उमेश, राम बाबू ठेकेदार, नीलू ठेकेदार, क्रान्ति, परमहंस सहित हजारों ने प्रसाद ग्रहण किया।