रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- गुरुकुल द स्कूल द्वारा बुधवार को एनसीसी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कैडेट्स ने अनुशासन, नेतृत्व निस्वार्थ भाव से देश की सेवा में तत्पर रहने व एनसीसी के सभी आदर्शों के प्रति निष्ठा बनाए रखने की शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षण दल के प्रमुख रहे कर्नल संदीप पांडे ने समारोह का उदघाटन किया व कैडेट्स  को शपथ दिलाकर उन्हें बैज से सम्मानित किया। 

उन्होंने कैडेट्स को अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ देश की सेवा के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। समारोह के दौरान कैडेट्स के सपरिधान मार्च पास्ट एवं स्कूल बैंड ने सभी दर्शकों को रोमांच से भर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने एनसीसी का उद्देश्य समझाते हुए कैडेट्स को संगठित, प्रशिक्षित एवं सशस्त्र सैनिक के रूप कैरियर बनाने के लिए प्रेरणा दी। निदेशक सचिन वत्स ने सभी कैडेट्सका आह्वान किया कि अपने सपनों को साकार करने के लिए वे जोशए जुनून और साहस के साथ आगे बढें।
Previous Post Next Post