रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- संजय नगर सेक्टर 23 में कल रात दो दुकानों में चोरी की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। दुकानदारों का कहना है कि हाल ही में मौसम में बदलाव के कारण छाए घने कोहरे का भी चोरों को छिपने में फायदा मिला । दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने सीधे तौर पर दोनों दुकानों में नकदी पर ही हाथ साफ किया। सतीश वर्मा के पुत्र अमित वर्मा की क्वालिटी स्टोर के नाम से संजय नगर ई ब्लॉक में किराना की दुकान है‌‌। दुकानदार सतीश वर्मा का कहना है कि किसी को पेमेंट देने के लिए गल्ले में ही 75000 की रकम रख दी थी। बाकी रोज का गल्ला भी उसी में छोड़ दिया था। दूसरे दुकानदार का भी ऐसा ही कुछ कहना है कि किसी को सुबह पेमेंट देनी थी वो गई साथ ही साथ गल्ले में कुछ चांदी के सिक्के थे वो भी चोर ले गए। गल्ला दुकान के बाहर फेंक गए। 

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव और गाजियाबाद महानगर के भाजपा मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया है। स्थानीय पार्षद पप्पू नागर, मनोज वर्मा भी घटना स्थल पर साथ में मौजूद रहे। प्रदीप चौधरी, जो इसी क्षेत्र में निवास करते हैं, क्षेत्र में एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं और उन्होंने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया है कि दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

पार्षद पप्पू नागर ने चौकी इंचार्ज सचिन कुमार को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना का बहुत जल्द खुलासा किया जाए यह हमारे क्षेत्र के लिए बहुत ही शर्मानाक घटना है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 
सीसीटीवी फुटेज में पहचान के आधार पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया है।
स्थानीय व्यापारियों में इस घटना के बाद भय का माहौल है, और उन्होंने सुरक्षा के कड़े इंतजाम की मांग की है।
Previous Post Next Post