रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद:- शहर के चहुमुंखी विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को वोट करने की अपील  भाजपा अल्पसंख्यक समाज नेता एडवोकेट जावेद खान ने अपने साथियों संग की।

गाजियाबाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जावेद खान सैफ ने मुस्लिम बहुल कैला भट्टा में डोर टू डोर कर शहर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील की। प्राप्त विवरण अनुसार जावेद खान सैफ अपनी  टोली के साथ केला भट्टा डोर टू डोर करते हुए  कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा करते हुए बोले भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ कार्य कर रही है।
 
देश में मोदी व योगी आखिरी पंक्ति के लोगों को भी विकास की मुख्य धारा में साथ लाने का कार्य कर रहे हैं तीन तलाक धारा 370 वक़्फ़ अमेंडमेंट बिल से अल्पसंख्यक समाज को मजबूती मिली है भाजपा नेता ने भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को वोट सपोर्ट की अपील मुस्लिम समाज से की इस अवसर पर उनके साथ जावेद अली सुलेमान अल्वी सोनू हाजी रियाज वार्ड प्रवासी देवेंद्र यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post