रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- प्रतिष्ठित औद्योगिक संगठन इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दिवाली महोत्सव अनोखे तरीके से मनाने का फैसला लिया गया है। जिसके अंतर्गत संगठन द्वारा भूले बिसरे सनातनी परिवारों को चिन्हित करके उनके साथ दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाया जायेगा। संगठन के चेयरमैन महेश आहुजा ने बताया कि वर्तमान समय मेवाड़ सपूत उद्यमी भी है। क्योंकि अन्य उद्यमियों की भांति ये सनातनी भी नए पुराने लोहे से कृषि व घरेलू उपयोगी यंत्र इत्यादि बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं। अपने पूर्वजों की मेवाड़ के प्रति शपथ का अनुकरण करते है।
ऐसे में हम सभी व्यापारी, उद्यमी सनातनियों का ये परम कर्तव्य है कि ऐसे राष्ट्र भक्त वीरों को राष्ट्र की मुख्य धारा में लाकर उनके जीवन की सुगमता के लिए उनका सहयोग करें। व्यापारी, उद्यमी बंधुओ ने मेवाड़ के इन वीर सपूतों के साथ इस दीपावली महापर्व को एक साथ मनाने का निश्चय किया है। इसी कड़ी में आगामी 30 अक्टूबर को गुलधर रेपिड स्टेशन दिल्ली मेरठ रोड व अन्य सभी स्थानों पर जहाँ इन घुमंतुओं की झुग्गी झोपड़ी पड़ीं हुई हैं वहाँ दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जायेगा। इस अवसर पर महेश कुमार आहूजा, डा० एसपी त्यागी सतीश बिन्दरा, प्रिन्स कंसल, बलदेवसिंह अनिल अरोरा, किरन रहेजा मौजूद रहे।