रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रातः करीब 11 बजे गंठबंधन प्रत्याशी सिह राज जाटव के प्रधान कार्यालय का उदघाटन उत्तम हास्पिटल के बराबर में विजय नगर में किया गया । कार्यालय का उदघाटन गंठबंधन के नेताओं ने संयुक्त रूप से किया। उदधाटन कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डोली शर्मा, पूर्व एमएलसी राकेश यादव,विजय चौधरी,नगर अध्यक्ष कांग्रेस । सुरेश दौसा प्रदेश सचिव सेवा दल। सपा के प्रमुख लोगों में बाबू सिंह आर्य प्रदेश सचिव, के अलावा पूरी जिला कमेटी,नगर कमेटी व सपा की सभी शाखाओं की कमेटियों व आम आदमी पार्टी के जिला व नगर पदाधिकारियो के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 
          
उद्घाटन के मौके पर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए आवश्यक सुझाव व निर्देश भी गठबंधन नेताओं ने दिए । गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव ने अपनी जीत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के पीडीए  वाले नारे को मध्ये नजर रखते हुए जी जान से चुनाव में जुटने को कहा और कहा कि इस बार हमारी जीत पक्की है। कांग्रेस प्रवक्ता डोली शर्मा ने भी जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व अहम जानकारियां दी। आम आदमी पार्टी के जिला व नगर पदाधिकारियों ने भी गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को जुटने का आवाह्न किया। कार्यालय उद्घाटन के बाद गठबंधन प्रत्याशी सिह राज जाटव क्षेत्र में जन सम्पर्क व चुनाव प्रचार में अपने समर्थकों के साथ निकल गए।  
               
उदघाटन समारोह में  सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, वीरेंद्र यादव,बोबी भाई,संजय कुमार बग्गा, उम्मेद पहलवान, चन्द्र पाल,सोनू खान ,किरण वालिया, कृष्ण यादव,गुलाब यादव,अब्बास हैदर,हाजी नूर हसन,हाजी नौशाद, दुर्गेश चौधरी, रविन्द्र यादव, आदि ने भाग लिया।
Previous Post Next Post