रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- केबीडी प्रो जूनियर कबडडी लीग के पहले राउंड में ब्लूम वर्ल्ड स्कूल मथुरापुर के कबडडी खिलाडियों ने सफलता का परचम लहराया। स्कूल ने पहले राउंड में अपने सभी मैच जीते। अब स्कूल के खिलाडी दूसरे राउंड में अपना जलवा दिखाएंगे। केबीडी प्रो जूनियर कबडडी लीग के लिए पहला राउंड गाजियाबाद में हुआ था, जिसमें 24 टीमों ने भाग लिया। 

ब्लूम वर्ल्ड स्कूल ने अपने सभी मैच जीतकर दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई किया, जो नोएडा में खेला जाएगा। स्कूल के चेयरमैन विपिन नागर, डायरेक्टर सुशील नागर व प्रधानाचार्य ललिता नागर ने शानदार प्रदर्शन के लिए स्कूल की कबडडी टीम के कप्तान संदीप व अन्य खिलाडियों अंश, रितिक, लक्ष्य, नैतिक, मुकुल, अनुज, अनमोल, हनी व यश को सम्मानित किया और उन्हें दूसरे राउंड के लिए शुभकामनाएं दीं।
Previous Post Next Post