रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- पूर्वांचल छठ पूजा समिति सुदामा पूरी ए ब्लाक मे वीरवार को छठ पूजा के पावन अवसर पर सुभाष पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल सिन्हा की धर्मपत्नी अनिता सिन्हा ने ढलते हुए सूर्य को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। लोक आस्था के सबसे बड़े पर्व पर यह पूजा धार्मिक भावनाओं और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति समर्पण का प्रतीक है। अर्घ्य के समय उपस्थित परिवार जनों ने छठ माई और भगवान सूर्य की पूजा में शामिल होकर मंगल कामना की।
इस अवसर पर अनिल सिन्हा ने कहा, "छठ पर्व हमारी संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस पूजा के माध्यम से हम भगवान सूर्य और छठ माई से अपने परिवार और समाज के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं।"
पूजा स्थल पर पूरी शुचिता और धार्मिक नियमों का पालन करते हुए पूजा सम्पन्न हुई, जिसमें पूर्वांचल छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सरतेज बहादुर वर्मा, महासचिव मार्कण्डेय राय, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा,सुग्रीव प्रसाद, अजय कुमार, सुनिल कुमार,अनुराग श्रीवास्तव, बीरेंद्र कुमार आंचल,जानकी देवी, नीतू देवी,अमृता देवी,तथा परिवार के सदस्यों के अलावा संस्था के कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य लोग भी सम्मिलित हुए।