रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- यह बात भाजपा की चुनाव संचालन समिति में गाजियाबाद विधानसभा के विधायक रहे तथा साहिबाबाद विधानसभा के विधायक और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने चुनाव संचालन समिति के कार्यकर्ताओं के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि मुझे भी जीत दिलाने में हर वर्ग के मतदाता का सहयोग रहा है। उन्होंने अपने चुनाव की बात करते हुए बताया कि मुझे विधानसभा चुनाव में 68 प्रतिशत वोट मिला। जिनमें से 48 प्रतिशत एससी एसटी और ओबीसी का ही हिस्सा रहा। इसलिए इस बार भी भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा की जीत को सभी वर्ग मिलकर अपना मतदान करते हुए ऐतिहासिक बनाने वाले। उन्होंने कहा न कोई संशय न कोई भूल सभी वर्ग मिलकर खिलाएंगे कमल का फूल।

चुनाव संयोजक एवं पूर्व पूर्व महापौर आशु वर्मा के द्वारा नवयुग मार्केट स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय पर एक चुनाव संचालन समिति की बैठक का आवाहन किया गया था।
संचालन समिति की बैठक में सांसद अतुल गर्ग, पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर , योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा एवं मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, चुनाव प्रभारी हिमांशु मित्तल ने संचालन समिति की बैठक को अलग अलग अनुभवों को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 
सभी वक्ताओं ने अपने अलग-अलग संबोधन में मुख्य रूप से चुनाव को किसी भी हालत में शिथिल ना पढ़ने देने मशविरा दिया और कहा यह एक उपचुनाव है जिसमें आम जनता की रुचि को घर-घर जाकर ही जागृत किया जा सकता है अन्यथा पिछले चुनाव के परिणाम वोटिंग प्रतिशत में बड़े हैरान कर देने वाले रहे हैं। उनका सबक लेते हुए हर हाल में हमें 50 से 55 प्रतिशत मतदान करने की योजना के अनुरूप कार्यकर्ताओं को घर घर जाना होगा। 

चुनाव के मूल मंत्र बूथ जीता तो चुनाव जीता को साकार करते हुए हमें बूथ पर कार्य करने के लिए डट जाना है। 
मंत्री कपिल अग्रवाल ने कहा कहा कोई छूटे न कोई रूठे न। उन्होंने कहा विशेषकर चुनाव के दौरान  सूचना के तंत्र को मजबूत रखते हुए सभी को साथ लेकर चलना है। प्रभारी हिमांशु मित्तल ने चुनावी टोली में लगे सभी कार्यकर्ताओं को बहुत सौभाग्यशाली बताया कि ये वो लोग हैं जो लोकतंत्र के पर्व में देश और प्रदेश में सुशासन व विकसित भारत का संकल्प लेने वाली पार्टी सरकार के साथ सीधा जुड़कर पार्टी एवं सरकार के संकल्प को साकार करने में लगे हैं। चुनाव संयोजक पूर्व महापौर आशु वर्मा ने बताया भाजपा का प्रत्याशी तो जीत ही रहा है के अति आत्म विश्वास को मन में बसाकर अपने काम की धार को कुंद नहीं करना है। बल्कि अपनी जीत के आत्मविश्वास को लेकर परिश्रम की पराकाष्ठा तक कार्य करते रहना है। तभी जीत का इतिहास बनेगा। वोटिंग प्रतिशत हमारे लिए बड़ी चुनौती है जिसके लिए प्रत्येक नेता, कार्यकर्ता को बूथ पर जाकर ही कार्य करना है।

संचालन समिति की बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही एमएलसी सुरेश कश्यप पूर्व क्षेत्र महामंत्री अशोक मोंगा पूर्व महापौर आशा शर्मा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल पूर्व अध्यक्ष अमरदत्त शर्मा पूर्व अध्यक्ष विजय मोहन पूर्व मंत्री सचिदानंद शर्मा पोखरियाल जीडीए सदस्य पवन गोयल महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल सुशील गौतम प्रदीप चौहान , मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, राजेंद्र मित्तल,चुनाव सह संयोजक राजीव शर्मा सुनील यादव , रनीता सिंह बॉबी त्यागी,मोनिका पंडिता, लेखराज माहौर, पार्षद पूनम सिंह, चंपा माहौर, रेनू चंदेल, तरुण शर्मा संजय कुशवाहा वीरेंद्र सारस्वत , संदीप त्यागी विनीत दत्त पार्षद पार्षद सुरेंद्र सेन, सतीश कुमार, बृजभूषण चौहान पीतांबर पाल , मीना भंडारी अमित रंजन जावेद खान सैफ,संजीव झा संजीव जांगड़, पंकज भारद्वाज सौरव चतुर्वेदी आशुतोष शर्मा संजीव चौधरी कुलदीप त्यागी, डीएन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
Previous Post Next Post