रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पीएन गर्ग को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। बुधवार को पार्टी की भाईचारा समाज की एक चुनावी मीटिंग का आयोजन मुख्य चुनाव कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री एवं जिला अध्यक्ष दयाराम सैन मौजूद रहे जिनके नेतृत्व में सैन समाज के लोगों ने  बहुजन समाज पार्टी को अपना समर्थन दिया है।
      
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं जिला अध्यक्ष दयाराम सैन ने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि उपचुनाव को अधिक से अधिक वोटो से जितना हमारा संकल्प है। जिससे कि हम 2027 में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकें। उन्होंने कहा कि चुनाव की तिथि 13 से 20 होना मौजूदा सरकार की बौखलाहट की निशानी है।
    
इस मौके पर स्टार प्रचारक  बाबूलाल सैन एवं पूर्व अध्यक्ष सेन समाज ने कहा अगर किसी पार्टी ने राजनीतिक रूप से सैन समाज का नेता बनने का कार्य किया है तो वो केवल बहुजन समाज पार्टी है। गाजियाबाद जनपद से सैन समाज के बाबूलाल सैन, राजकुमार सैन को स्टार प्रचारक बनाकर सम्मान देने का काम किया है। इस मौके पर सैन समाज के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी को बढ़-चढ़कर समर्थन देने का वादा किया। पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने सैन समाज के समर्थन पर हर्ष व्यक्त किया और बहुजन समाज पार्टी द्वारा सैन समाज के सम्मानित व्यक्तियों को आगे बढ़ चढ़कर राजनीति में आने को प्रेरित किया।
  
सभा में डॉ. होशियार सैन, जागीशन सैन, प्रमोद राजौरी, हसन भागवत सैन, सतीश कुमार, रामवीर सैन, राकेश सैन, कालीचरण, गोरख सिंह आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post