रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विधानसभा 56 का उपचुनाव । सभी प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। इसी कड़ी में इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने भी पूरी शक्ति के साथ प्रचार किया। मंगलवार को सुबह जहां उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सिंह राज जाटव को जिताने के लिए अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को साधने के लिए गाजियाबाद पहुंचे और सभी कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुट जाना चाहिए और एक-एक बूथ जीतने के लिए संकल्प लेना चहिये उन्होंने उन्होंने चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा जो हारता है वह टालता है।

मंच पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव सपा जिला अध्यक्ष फजल हुसैन महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी डॉली शर्मा अनुराग भदौरिया जितेंद्र यादव बिजेंदर यादव और अभिषेक गर्ग समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे मंच का संचालन पूर्व मंत्री राकेश यादव द्वारा किया गया।

सिंहराज जाटव ने कांग्रेस आम आदमी पार्टी और सपा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया साथ ही जगह जगह बैठक कर चुनावी चर्चा की और आगामी 20 नवंबर को साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने का आग्रह किया।
आज के तूफानी जनसंपर्क की संयोजक किरण चौधरी ने भी जनता के बीच जाकर सिंह राज जाटव के लिए वोट मांगे।
Previous Post Next Post