◼️14 स्वर्ण समेत 34 पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- मथुरापुर स्थित ब्लूम वर्ल्ड स्कूल के खिलाड़ियों ने खेल प्रतियोगिताओं में सफलता का परचम लहराया। उन्होंने 34 पदक जीेतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल में समारोह का आयोजन कर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जनहित वर्ल्ड स्कूल में खेल उत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें कई प्रकार की रेस में शहर के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों नंे दमखम दिखाया।
ब्लूम वर्ल्ड स्कूल के खिलाड़ियों ने भी इनमें भाग लेकर लंबी कूद, रिले रेस आदि में शानदार प्रदर्शन किए और 34 पदक जीत लिए। इन 34 पदकों में 14 स्वर्ण पदक, 12 रजत व 8 कांस्य पदक शामिल हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर स्कूल द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चेयरमैन विपिन नागर, प्रबंधक सुशील नागर व प्रधानाचार्य ललिता नागर ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। चेयरमैन विपिन नागर, प्रबंधक सुशील नागर व प्रधानाचार्य ललिता नागर ने कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया है।