रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
व्यापार मंडल संजय नगर सेक्टर 23 द्वारा, मिलन चौराहे पर चाइना के सामान को आग के हवाले किया गया और सभी व्यापारी भाइयों से व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गोयल ने अपील भी की,ना तो वह चाइना का सामान बेचे और ना ही कोई खरीदें, अगर व्यापारी ऐसा करते हैं तो अपने शहीद हुए जवानों का अपमान करेंगे, भारत माता का अपमान करेंगे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करेंगे, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गोयल ने कहा है चाइना हमारे को माल बेचकर अपने देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करता है और उसके बाद हमारे सैनिकों को मारता है शर्म आनी चाहिए/ चाइना की अर्थव्यवस्था और चाइना का सामान हम चाइना का हम सब बहिष्कार करेंगे के जितने भी हमारे जवान शहीद हुए हैं उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी सरकार को जो काम करना है वह सरकार करेगी बॉर्डर, हम व्यापारी होने के नाते चाइना के हर सामान का बहिष्कार करते हैं,संजय नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गोयल ,महामंत्री हरीश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजा त्यागी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग,प्रकाश गुप्ता, राजू भाई, रवि कुमार, प्रवेश गुप्ता,एसपी सिंह सिसोदिया,नीरज सोनी,राहुल सिंह, अजगर अली, बबलू शर्मा, सौरभ अरोड़ाऔर व्यापारी गण उपस्थित रहे