रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
मैं इंद्रजीत सिंह टीटू सभी राजनीतिक पार्टियों से विनम्र निवेदन करता हूं ---चीन की हरकत को देखते हुए हम सब को एक पटल पर आकर--- देश के साथ खड़ा होना चाहिए--- देश बचेगा तो राजनीति भी चलेगी ---चुनाव भी होंगे ---प्रधानमंत्री राष्ट्रपति--- विधायक-- तब ही बन पाएंगे
( बार-बार नमन है अपनी जान गवा चुके इन जवानों के चरणों में और अरदास है परमपिता परमात्मा से कि इस दुख को सहने की शक्ति दे )
अगर हमने चीन को जवाब नहीं दिया तो पाकिस्तान निरंतर अपनी हरकत करता रहेगा एक तीर से दो निशाने हो जाएंगे अगर हमने चीन को अपने जवानों की शहादत का जवाब दे दिया तो दूसरा भी ऐसी हरकत नहीं करेगा