रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
कोरोना काल में बीटेक फाइनल के स्टूडेंट पवन कुमार ने एक तोहफा दिया है। उन्होंने एक ऐसी बेल बनाई है, जो बिना दबाए ही बजती है। बेल के आगे हाथ करने से ही बेल बजने लगती है। संस्कार इंजीनियरिंग काॅलेज के बीटेक के फाइनल ईयर के स्टूडेंट पवन कुमार ने बताया कि बेल के आगे पांच सैकंड तक हाथ करने से बेल घर के अंदर 10 सैकेंड तक बजती है। यदि हाथ को लगातार बेल के आगे रखेंगे तो यह बजती रहेगी। पवन कुमार को यह आइडिया उनके दोस्त ने दिया कि ऐसी बेल बनाई जाए कि उसे दबाए बिना ही वह बजने लगे। पवन कुमार दोस्त के साथ एक सप्ताह पहले संजयनगर सेक्टर 23 में एम ब्लाॅक में किसी से मिलने गए थे। संजयनगर में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। इसी के चलते उनके दोस्त ने घर के बाहर लगी बेल को दबाने से मना कर दिया। पवन कुमार ने भी बेल को दबाने से मना करने पर उनके दोस्त ने कहा कि ऐस बेल बनाओ कि जो बिना हाथ लगाए ही बजने लगे। मंगलवार को पवन कुमार ने यह बेल बना ली और उसे पत्रकारों को दिखाया। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के भाई दिनेश रैना ने भी उनके इस प्रोजेक्ट की तारीफ की ओर कहा कि कोरोनाकाल में जब किसी भी चीज को हाथ लगाना खतरनाक साबित हो सकता है तो ऐसे में पवन कुमार का ऐसी बेल बनाना एक सराहनीय कार्य है। बटन को दबाए बिना ही बेल को बजाने से कोरोना से बचाव किया जा सकेगा।