रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख का अधिकार क्षेत्र राज्य वित्त आयोग व केंद्र वित्त आयोग को सौंपने के मामले में राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ब्लॉक प्रमुखों को उनके अधिकार बहाल करने की मांग की है।

 रालोद के प्रवक्ता सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि सरकार ने ब्लाक प्रमुख के अधिकार सीमित कर दिए है।ग्राम पंचायत के विकास के लिए आने वाली धनराशि का आहरण पूर्व में ब्लाक प्रमुख के द्वारा होता था लेकिन अब सरकार ने इसके लिए राज्य वित्त आयोग और केंद्र वित्त आयोग के अधीन करते हुए ग्राम पंचायतों के लिए आने वाली राशि के आहरण की जिम्मेदारी सहायक विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी के हाथों सुपुर्द कर दी है जो ब्लाक प्रमुख के अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा की जनता बीडीसी सदस्य को चुनती है और बीडीसी सदस्य ब्लाक प्रमुख का चयन करते हैं। इसलिए जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति सीधी जवाबदेही होती है इसलिए उन्होंने सीएम से ब्लाक प्रमुख के अधिकार बहाल करने के लिए करने की मांग की है
Previous Post Next Post