रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा "सीएससी यूपी दिवस" कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को ग्राम पंचायत रोरी, मोदीनगर में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर  मुख्य अतिथि मजिस्ट्रेट कोमल पंवार उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम के एजेंडा में, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले तमाम लाभार्थी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, किसान मानधन योजना , प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बिजली बिल जमा कैम्प, जीवन प्रमाण पत्र, डीजीपे नकदी निकासी, ऑनलाइन सीएससी शिक्षा में ग्रामीण बच्चों का पंजीकरण, श्रमिक पंजीकरण, टेलीमेडिसिन,  इत्यादि सेवा में  अधिकाधिक नागरिकों तथा लाभार्थियों तक पहुँचाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए तथा सामाजिक दुरी के नियमों का पालन करते हुये किया जा रहा है । 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान अन्तर्गत प्रशिक्षित छात्रों को मुख्य अतिथि मजिस्ट्रेट कोमल पंवार द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया व छात्रों का मनोबल बढ़ाया।

सीएससी के जिला समन्वयक अभिषेक कुमार द्वारा बताया गया कि आज सीएससी यू पी दिवस मनाया गया जिसमें वीएलई के सभी सहयोगियों के साथ सीएससी के सभी महत्वपूर्ण सेवाओं से संबंधित सारी जानकारी अथवा पंजीकरण सीएससी सेवा केंद्र के द्वारा दी जा रही है। कार्यक्रम में ग्राम स्तरीय उधमी नरेंद्र पाल सिंह, अनुराधा चौधरी, वैभव गुप्ता, शैलेन्द्र राठी, हेमन्त कुमार, आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post