रिपोर्ट :-अजय रावत


गाजियाबाद :-
         भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अशोक संत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से प्रदेश के प्राइवेट कालिजो में अनुसूचित जाति /पिछडी जातियो के छात्र, छात्राओं को मिलने वाली स्कालरशिप की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाते हुए छात्र, छात्राओं के मानसिक उत्पीड़न पर न्याय दिलाने की मांग की हैं , भाजपा नेता अशोक संत ने कहा कुछ कालिज छात्रो के खाते में पहुचने वाली फ़ीस को छात्र /छात्राओं के खातो से सीधे अपने खातो में ट्रांसफर कर रहे हैं जो बेकौ की मिलीभगत वह कालिज मेनेजमेंट के साथ मिलकर हो रहा हैं मेरा मुख्यमंत्री से निवेदन हैं पिछली सरकारो में भी इसी तरहा के घोटाले सामने आये हैं जो भाजपा सरकार में भी बंद नहीं हो रहे सीधे छात्रो के खातो से पैसा निकालना गैर कानूनी हैं जिसमे एफ आई आर का प्रावधान हैं अगर कालीजो की मनमानी नहीं रुकी तो इनके खिलाफ़ एस सी एक्ट में मुकदमे दर्ज होने चाहिए , अशोक संत ने बताया इस वर्ष स्कालरशिप का पैसा छात्रो के खातो में अभी तक नहीं पहुंचा इसी कारण प्राइवेट कालिज छात्रो को क्लासों में बैठने पर रोक लगा रहे हैं उनका कहना हैं अगर फ़ीस जमा नहीं कराई तो कालिज से नाम काट देंगे मेरा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध हैं प्रदेश के तमाम अनुसूचित वर्ग व पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं का भविष्य बचाना होगा !
Previous Post Next Post