रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि जिस प्रकार से चीन ने भारत के सैनिकों को धोखे से मारा है और तीन बार  हमारी सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा है आज भारत की पीठ में छुरा भोंका है पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 5 हफ्ते से जारी तनातनी के बाद सेना को हटाने की तरीका प्रक्रिया के दौरान सोमवार को देर रात बातचीत को पहुंची भारतीय सेना पर चीनी सैनिकों ने हमला कर दिया इस भिड़ंत में भारत के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए खूनी संघर्ष में चीन के लगभग 50 सैनिक मार गिराए इनमें कुछ गंभीर रूप से घायल चीनी सैनिक भी शामिल है  परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने कहा कि चीन हमेशा ही धोखे से वार करने में अपनी शान दिखाने में माहिर होता है लेकिन वह यह भूल गया है कि आप जो टक्कर ले रहे हैं वह केवल हिंदुस्तान से नहीं हिंदुस्तान की भावनाओं से भी ले रहे हैं आज हिंदुस्तान का सैनिक इतना सक्षम है कि किसी भी दूसरे देश का अगर हमारी देश की सीमा में घुसने का प्रयास करने की सोचेगा भी तो उस को मुंहतोड़ जवाब देने में हमारे सैनिक सक्षम है इस अवसर पर सभी ने चीन की आत्मा शांति हेतु 1 मिनट का मौन भी रखा और संकल्प लिया कि 135 करोड़ हिंदुस्तानी ना तो चीन का कोई सामान खरीदेंगे और ना ही खरीदने देंगे इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी वरिष्ठ समाजसेवी सौरभ जयसवाल भी उपस्थित थे सौरभ जयसवाल ने भी चीन की घोर निंदा की चीन मुर्दाबाद चीन मुर्दाबाद चीन मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपने आक्रोश को शांत किया इस अवसर पर सैकड़ों साधु संत एवं सेक्टर 23 के समस्त निवासी वह व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी विपिन गोयल के नेतृत्व में भी अपने आक्रोश को शांत करने के लिए पुतला दहन में शामिल हुए
Previous Post Next Post