रिपोर्ट :- अजय रावत 


गाजियाबाद :-
        जिला कारागार गाज़ियाबाद में आनन्द कुमार,पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार,उत्तर प्रदेश द्वारा डीआईजी लव कुमार की गरिमामय उपस्थिती में बंदियों के लिए Hotline One-to-One Telephone मुलाक़ात व्यवस्था का सुभारंभ किया गया। COVID-19, Novel Corona Virus महामारी के कारण घोषित तीन माह के lockdown की वजह से बंदियों की सामान्य मुलाक़ात व्यवस्था पर पूर्णतया रोक है। ऐसी स्थिति में सोशल डिसटेनसिंग का ध्यान रखते हुए लगभग साढ़े 6 फीट की दूरी पर स्थापित प्रदेश की सर्वप्रथम Hotline One-to-One Telephone मुलाक़ात व्यवस्था को महानिदेशक महोदय द्वारा एक अत्यंत ही नवीन व अभिनव प्रयोग बताते हुए,बंदियों एवं उनके परिजनों के हितार्थ इसको विकसित एवं स्थापित करने में समस्त कारागार स्टाफ द्वारा किए गए प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। निकट भविष्य में मुलाक़ात व्यवस्था प्रारम्भ होने पर इसी व्यवस्था के अंतर्गत बंदियों की उनके परिजनो से मुलाक़ात कराई जाएगी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक  विपिन कुमार मिश्रा, वरिष्ठ परामर्शदाता डा० सुनील कुमार त्यागी, चिकित्साधिकारी डा० नितिन प्रियदर्शी, जेलर श्री आनन्द कुमार शुक्ल, डिप्टी जेलर श्री सुरेश सिद्धार्थ,नीरज कुमार श्रीवास्तव,अजय कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह के अतिरिक्त शिवकुमार शर्मा, हेड वार्डर,अनिल सैनी,तालेवर सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह व अन्य अपनी निर्धारित वेशभूषा में उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post