रिपोर्ट :- सीएन राही


ग़ाज़ियाबाद :-
       यूपी बस ट्रेवल्स एसोसिएशन के आह्वान पर आज ग़ाज़ियाबाद बस ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आरटीओ कार्यालय ग़ाज़ियाबाद पर धरना प्रदर्शन किया गया तथा इस सम्बंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उप्र के नाम संभगीय परिवहन अधिकारी को सौंपा गया। 
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदरपाल चौधरी ने बताया कि कोविड 19 के कारण स्कूल, कॉलेज, फैक्ट्री, टूरिस्ट रूट से अपनी बसे संचालित करते है। 22 मार्च को लॉकडाउन होने के कारण हमारी बसे जैसी है वेसी ही खड़ी हैं। जिससे हमारी आर्थिक स्तिथि काफी खराब है। उन्होंने बताया कि इन सबके बावजूद भी सरकार हमसे कर की मांग कर रही है। ट्रांसपोर्ट इस समय अपने परिवार का भरण पोषण करने भी असमर्थ है। बताया कि कई प्रदेशों राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड आदि ने कर माफ् कर दिया है। एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि सभी गाड़ियों का 6 माह का कर माफ् किया जाए और समर्पण की अवधि 6 माह की जाए। प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष सुंदरपाल चौधरी, दिनेश अग्रवाल, संजीव नागर, अनिल सागर, जिले सिंह, तेजपाल त्यागी, संदीप त्यागी, आनंद चौधरी, हरीश कुमार, विनोद शर्मा, प्रमोद कुमार, मोहम्मद असलम, जराफ़त अली, जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post