रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        शिवसेना के प्रदेश उपप्रमुख महेश आहूजा ने जिलामुख्यालय पर एडीएम को ज्ञापन सौंपा 

महेश आहूजा ने बताया कि ग्राम अर्थला स्थित सरकारी भूमि / झील खसरा नम्बर 1445,1446 पर भराव करके अनाधिकृत रूप से प्लाट काट कर बेचने वाले भू-माफियाओं अली रजा (अली) पुत्र आसिफ निवासी बालाजी विहार, हिण्डन पुस्ता, गाजियाबाद व उसके भाईयों तथा अन्य सहयोगियों के विरुद्ध थाना साहिबाबाद में मुकदमा अपराध संख्या 453/2012 अन्तर्गत धारा-441/447 आईपीसी, धार-3 उ०प्र० प्रीकवेशन ऑफ डैमिजेज टू पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट एवं धारा- 26(का) उ0प0 नगरीय विकास नियोजन अधिनियम 1997 (संशोधित) के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत है।
महेश आहूजा का कहना कि ये भू-माफिया आज तक फरार चल रहे हैं तथा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जब भी कोई सरकारी टीम अवैध मकानों को धवस्त करने पहुंचती है, ये लोग महिलाओं को आगे करके कार्यवाही का विरोध करने लगते हैं जिस कारण ध्वस्तीकरण का कार्यवाही पूरी नहीं हो पाती है। दिनांक 09.07.2020 को भी इन भू-माफियाओं ने इसी प्रकार विरोध कराकर कार्यवाही में रुकावट डाली और अवैध निर्माणों को पूरी तरह ध्वस्त नहीं करने दिया। एन0जी0टी0 देहली द्वारा अर्थला झील की जमीन से अवैध कब्जा हटाने का आदेश का पालन नही हो पा रहा है। भू-माफिया अली रजा पुत्र मोहम्मद आसिफ रजा निवासी हिन्डन पुस्ता बालाजी विहार हिण्डन पुलिस चौकी अर्थला गाजियाबाद व इसके साथी अन्य जगहों पर भी सरकारी जमीनों पर कब्जा करके उसको बेचने का कार्य करते हैं। अगर इनकी सही जांच की जाये तो बहुत बड़ा भू-माफिया प्रकरण सामने आएगा अगर इनकी जांच कराई गई तो मालूम होगा कि यह व्यक्ति कब्जे करके व अवैध कार्य करके आज यह करोड़ों रूपयों व भूमि का मालिक बन गए हैं। आपसे निवेदन है कि ऐसे भू-माफिया जिसने करोडों रु की सरकारी जमीन बेची है लोगों के साथ धोखाधड़ी की है पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये । 
भू-माफिया अली रजा के द्वारा शमशान घाट हिण्डन नदी पर वर्ष 2012 में लकडी व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रूपये की मूल्य की लकडी के घोटाले का मुख्य आरोपी है जिससे हिन्दू समाज में बहुत रोष है, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी पत्र सं0-1404/दि0-डीएम/2013 है। 
शिवसेना, गाजियाबाद इस प्रकार के भू-माफिया व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों का घोर विरोध कर रोष प्रकट करती है तथा प्रशासन से मांग करती है कि अली रजा और उसके साथियों के विरुद्ध जांच कर एन्टी भू-माफिया नियम के तहत सम्पत्ति जब्त कर
कुर्की की सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये ।

ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे महेश अहूजा प्रदेश उप प्रमुख शिवसेना राजू गौतम कपिल सचिन राकेश सोमपाल सचिन देवेंद्र छतवाल सुरेंद्र चांदना आदि
Previous Post Next Post