रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
          संयुक्त व्यापार मंडल के मेरठ मंडल अध्यक्ष (औद्योगिक प्रकोष्ठ) राजेश बंसल के प्रतिष्ठान अंकुर फर्नीचर उद्योग पर  एक मीटिंग रखी गई इस मीटिंग की अध्यक्षता संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता नंदी के द्वारा की गई इस बैठक में सरकार के द्वारा किए जा रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई 
         इस मौके पर संयुक्त व्यापार मंडल के मेरठ मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद तेवतिया ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया परेशान है लेकिन हमारे भारतवर्ष के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होने के कारण अन्य देशों की अपेक्षा हमारे भारत में कोरोना पीड़ितो की ठीक होने की दर अच्छी है लेकिन इस महामारी से हम लोगों को खुद भी सुरक्षित रखना है और सामने वाले को भी सुरक्षित रखना है 
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन बनने में समय लगेगा क्योंकि कई देश कोरोना वैक्सीन तैयार करने में पुरजोर से लगे हुए हैं लेकिन अभी तक लगभग 8 महीने में कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है
            इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को प्रातः 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक खोलने का आदेश दिए जाने पर वह सरकार का धन्यवाद देते हैं हम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि जल्द ही कुछ ओर  घोषणा व्यापारियों को राहत देने की करें
 
श्री नंदी ने कहा कि केंद्र सरकार की कूटनीति के चलते आज चीन समझौता करने को तैयार है अपनी सेना को पीछे हटाने के लिए तैयार है चीन भूल रहा था कि यह 2020 का भारत है चीन को चीन के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देने का मद्दा भारत रखता है
        इस बैठक में नरेंद्र गुप्ता नंदी प्रदेश उपाध्यक्ष, मेरठ मंडल अध्यक्ष अरविंद तेवतिया, मेरठ मंडल अध्यक्ष (औद्योगिक प्रकोष्ठ) राजेश बंसल, जिला अध्यक्ष उमेश गर्ग, जिला अध्यक्ष (औद्योगिक प्रकोष्ठ) कुलदीप चौधरी, जिला अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) अभिषेक गुप्ता, महानगर अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) विष्णुदीप गर्ग, महानगर अध्यक्ष (युवा उद्योग प्रकोष्ठ) ऋषभ मित्तल, राजकुमार सिंघल, सचिन दीवानिया आदि मौजूद रहे
Previous Post Next Post