रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी महोदय का जवाब की माध्यम से एक ज्ञापन जूनियर पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड गाजियाबाद ने अपने क्षेत्र के सभी सदस्यों जिनकी संख्या 2531है जिस में कुल मिलाकर लगभग 45 हजार परिवार जुड़े हुए हैं की तरफ से आपको अवगत कराना है कि सभी छोटे छोटे जूनियर हाईस्कूल मलिन बस्ती मैं अल्प आय वर्ग के लिए विद्यालय संचालन कर शिक्षा सेवा में संलग्न विद्यालयों के पास किसी भी रिजर्व फंड जैसी स्थिति नहीं है सरकार द्वारा मार्च 2020 लाकडाउन के आदेश के चलते सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद रखा गया है जिसके चलते मलिन बस्ती में कार्यरत उपरोक्त संस्थाओं से जुड़े समस्त परिवारों की स्थिति अत्यंत अदा नहीं हुई है इसलिए सरकार की तरफ से उपरोक्त संस्थाओं व उसने कार्यरत कर्मचारियों में शिक्षकों के लिए हर प्रकार की राहत की आवश्यकता है आपसे आग्रह है कि लोग डाउन की तिथि से विद्यालय खुलने की तिथि तक विद्यालयों के बिजली के बिल पूर्ण रुप से मांफ की जाने की मांग करते हैं इसमें अगर किसी विद्यालय में बिजली की खपत हुई है तो उनसे केवल यूनिट खर्चो घरेलू बिजली की दर से वसूली की जाए
जिन विद्यालयो ने लोक डाउन में जमा बिल जमा किया है उनकी जमा धन राशि आगामी बिलों में समायोजित की जाने की मांग करते हैं क्योंकि इस अवधि में विद्यालय में शिक्षण कार्य संबंधी विषय पर बिजली की कोई खपत नहीं हुई है इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह अंगरक्षक संदीप त्यागी रसम प्रिंसपल सिंह संजय त्यागी महेंद्र दत्त वर्मा  प्रींस पाल सिंह केपी सिंह अरूण सिंह आरपी यादव उपस्थित रहे 
निवेदक 
विनोद सैंगर 
संदीप त्यागी रसम
Previous Post Next Post