रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       जनपद मे अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं, देश के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मी, जो अपनी जान पर खेलकर कवरेज करते हैं, और देश की सच्ची तस्वीर नागरिकों के सामने रखते हैं, उन पर भी अपराधी जानलेवा हमला करने से बाज नहीं आते, अजय गुप्ता ने बताया जन सागर टुडे के विजयनगर रिपोर्टर, विक्रम जोशी को उनकी बच्ची के सामने गोली मारकर हत्या की कोशिश की, विक्रम जोशी जिंदगी और मौत के बीच यशोदा अस्पताल में जूझ रहे हैं, यह एक ही बहुत चिंताजनक विषय है, मीडिया कर्मी ही सुरक्षित नहीं होंगे, तो आम पब्लिक का क्या होगा, हमें इस पर चिंतन करना है, और भगवान प्रभु से समस्त गाजियाबाद निवासी विक्रम जोशी के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करते हैं, और प्रशासन ने जनता की आस्था को रखते हुए, पांचो अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया, करोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जब तलक उसकी वैक्सीन नहीं इजाद हो जाती, हमें सावधानी से रहना है, प्रशासन की दी हुई गाइड लाइन पर चलकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करते हुए, प्रशासन का साथ देना है, केंद्र सरकार पर हमें पूरी उम्मीद है, वह करोना वायरस से जल्दी कि देश के नागरिकों को मुक्ति दिलवा एंगे, बस हमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क दो गज की दूरी का पालन करते हुए, आवश्यक काम से ही घर से निकलते, वक्त पूरी सावधानी बरतनी है, जिससे कोरोना का वायरस किसी भी रूप में आपके घर तक न पहुंचे, करोना पीड़ित परिवारों का हमें हौसला बढ़ाना है, जिससे उस परिवार का आत्मविश्वास जगे, और उसके सगे संबंधियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है, वह फोन पर उनसे बात करके उनका हौसला बढ़ाएं, 2020 के अंदर ही विश्व देखेगा मेरे भारत की नई तस्वीर, हमें हौसला बढाए रखना है  


जय हिंद-- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ*
Previous Post Next Post