रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         जन अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी पंडित अधीर कोशिक पर हुए हमले को लेकर एक बैठक का आयोजन गाजियाबाद में जन अधिकार मोर्चा कार्यालय पर किया जिसमें हरिद्वार में पार्षद पति सचिन बेनीवाल द्वारा अपने 8/10 साथियों के साथ मिलकर  पंडित अधीर कौशिक पर हुए हमले की घोर निंदा की गई तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को पत्र लिखकर न्यायिक जांच कराने एवं पंडित अधीर कोशिक तथा उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई 

जन अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने बताया 24 जुलाई को पार्षद पति सचिन बेनीवाल तथा उनके 8/10 साथियों द्वारा रानीपुर मोड़ क्षेत्र हरिद्वार में पंडित अधीर कौशिक के साथ मारपीट तथा अचानक किया गया हमला ब्राह्मण समाज पर हमला है जो की अति निंदनीय हैं पंडित अधीर कौशिक ब्राह्मण समाज तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करने वाले व्यक्ति हैं हरिद्वार शहर में चारों तरफ की जा रही भूमिगत विद्युत लाइन तथा गैस लाइन का काम मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है जिसका विरोध करने का परिणाम पंडित अधीर कौशिक पर हुए हमले के रूप में सामने आया जिसका जन अधिकार मोर्चा घोर निंदा करता है तथा माननीय मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल महोदय को पत्र लिखकर पार्षद पति सचिन बेनीवाल तथा अन्य साथियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु तथा पंडित अधीर कौशिक उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग करता है
बैठक में मौजूद रहे पंडित सुरेश चंद शर्मा, ठाकुर यू एस राणा, विजय भाटी, सुनील शर्मा, आरके राघव, महेश कौशिक, बीके सिसोदिया, एडवोकेट अरविंद कौशिक, योगेंद्र वशिष्ठ आदि
Previous Post Next Post