हालांकि मौत का भय, हमको खूब डराएगा, फिर भी हमारा संकल्प ही, कोरोना को हराएगा, अब सावधानी रखना हमारा कर्म है, सब को जागरूक बनाना हमारा धर्म है, स्वार्थ की बेड़ियों को तोड़ना होगा, जीवन को परहित से जोड़ना होगा चारों ओर मानवता, सीना तान कर खड़ी है, खुद को बचाने की जिद में अड़ी, देखना मानव का हौसला 3 फुट दूरी से, हाथ जोड़कर कोरोना को हराएगा, और हमारा संकल्प ही करोना को हराएगा◼

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
         देश में महाबली शीघ्र आ रहा है, पाकिस्तान और चीन में महाबली के आने से खलबली मच गई है, हमारा देश एक शांतिप्रिय देश है, पर भारत की शान में कोई गुस्ताखी करता है, तो उसको माफ नहीं किया जाएगा, अजय गुप्ता ने बताया करोना का खौफ नागरिकों में बढ़ता ही जा रहा है, फिर भी हमारा संकल्प करोना को हराएगा, अब सावधानी रखना ही हमारा कर्म है  सब को जागरूक बनाना ही हमारा धर्म है, अपने स्वार्थ की बेड़ियों को तोड़ते हुए, सब को एकजुट होकर मानवता का परिचय देते हुए, सीना तान कर कोरोना से घबराना नहीं है, मानव का हौसला इतना बड़ा है, कि उससे कोई नहीं जीत सकता, हमें करोना का हिम्मत से मुकाबला करना है, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और दो गज की दूरी हमारे जीवन का एक अभिप्राय बन गई है, जिस पर हमें अमल करते हुए कोरोना की चैन को तोड़ना है, केंद्र सरकार एवं प्रशासन का साथ देते हुए करोना पर विजय प्राप्त करनी है, करोना पीड़ित व्यक्ति का हौसला बढ़ाना है, और अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए घरों से बहुत कम निकले, अति आवश्यक काम के लिए जाना पड़ता है, तो पूरी सावधानी बरतें, हम बहुत जल्दी अपने आत्मविश्वास से, और संयमता से, काम ले कर कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे, जीवन है तो जहान है नहीं तो सब बेकार है हमें अपना ख्याल रखते हुए, अपने परिवार का भी ध्यान रखना है, सब देशवासी संकल्प लेते हैं, कि हमें कोरोना से मुकाबला करके, उस पर विजय प्राप्त करनी है


जय हिंद--


अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ
Previous Post Next Post