रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        संयुक्त व्यापार मंडल के मेरठ मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद तेवतिया ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते व्यापारी वर्ग बेहद अस्त-व्यस्त हो गया है क्योंकि व्यवसायिक प्रतिष्ठान निरंतर सुचारू रूप से ना खुलने के कारण रोजी रोटी के लाले व्यापारी वर्ग के सामने आ खड़े हुए हैं ऐसी स्थिति में व्यापारी वर्ग के साथ में उनके प्रतिष्ठानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की सैलरी निकालना और बिजली का बिल निकालना, व्यवसायिक प्रतिष्ठान का किराया निकालना बेहद मुश्किल हो रहा है
        दूसरी ओर अब त्योहारी सीजन प्रारंभ हो गया हैं ऐसे में केवल 5 दिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलना और 2 दिन पूर्णता है लोक डाउन के कारण बंद करना व्यापारियों के लिए भी और आम जनता के लिए भी बेहद चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है जैसा कि अब सावन माह में आने वाले कई त्योहार आ रहे हैं जिनके चलते व्यापारियों को बेहद परेशानी उत्तपन होती दिखाई दे रही है
      अब हरियाली तीज का त्यौहार 23 जुलाई दिन शुक्रवार को पड़ रहा है उसी कड़ी में आगे अगर हम देखें 1 अगस्त दिन शनिवार को ईद-उल-जुहा त्यौहार पड़ रहा है तो रक्षाबंधन का त्योंहार 3 अगस्त दिन सोमवार को पड़ रहा है क्योंकि शनिवार और रविवार शासन के आदेश अनुसार पूरे प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन के कारण बंद रहता है
            अब सोमवार को जैसे ही बाजार खुलेंगे तो स्वीट्स हाउस, हलवाई, मावा पनीर विक्रेता एवं दूध विक्रेताओं के सामने बेहद कठिन परिस्थिति खड़ी होगी 
 हलवाई, दूध,पनीर मावा विक्रेता जैसे व्यापारियों के सामने बेहद मुश्किल समय होगा क्योंकि एक भी दिन में अपना सभी माल बेच पाना बहुत मुश्किल होता है शनिवार रविवार बंद रहता है जिसके चलते सोमवार को ज्यादा भीड़ होगी जिससे कोरोना से बचाव व सुरक्षा करना मुश्किल हो जाएगा 
       इन त्योहारों को ध्यान में रखते हुए हमारे शासन प्रशासन को व्यापारी हितों को देखते हुए एवं जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए शनिवार रविवार के संपूर्ण लोक डाउन के नजदीक पढ़ने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने का आदेश मिलना चाहिए जिसके चलते बाजार में ज्यादा भीड़ भाड़ या मारामारी ना हो 
      शांति से लोग बाग अपनी जरूरत की त्योहारी वस्तुएं खरीद सकें क्योंकि शासन प्रशासन के आदेश अनुसार व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर भीड़ लगाना भी अपराध है इस अनचाही गलती होने से व्यापारी को बचाओ व ग्राहक को बचाओ इसलिए मैं शासन प्रशासन से शनिवार रविवार को अर्थात संपूर्ण लोक डाउन के नजदीक पडने वाले सभी त्योहारों के लिए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निरन्तर खोलने के लिए अपील करता हूं  क्योकि कोरोना महामारी के चलते व्यापारियों के व्यापार तो फ़िके पड़ गए हैं कहि अब  तोहार फ़िके न पड़ जाए


एडवोकेट अरविंद तेवतिया अध्यक्ष मेरठ मंडल 
संयुक्त व्यापार मंडल 
उत्तर प्रदेश
Previous Post Next Post