रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
         राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू का कहना कि केंद्र सरकार से --और-- यूपी सरकार से आज जो माहौल बना हुआ है 
     सभी विपक्षी दल( चीन और भारत ) के मसले में देश के साथ खड़े हैं --लेकिन सरकार से मौजूदा परिस्थिति का सही आकलन और सही स्थिति जानना चाहते हैं -कि- चीन 15 तारीख से पहले कहा था उसकी तरफ से क्या गतिविधि चल रही थी जो गौर नहीं करा गया और हमारे वीर जवानों ने अपनी शहादत दे दी -और -आज मौजूदा में चीन किस पोजीशन में खड़ा है 
और -विपक्षी दल सरकार का हर तरीके से साथ देने के लिए खड़े हैं क्योंकि ( देश बड़ा है )-सरकारें तो आती रहेगी जाती रहती है दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा (डीजल और पेट्रोल के बेतहाशा वृद्धि )-की वजह से( किसान -मजदूर- व्यापारी -इंडस्ट्रीज आमजन )-बेतहाशा परेशानी में आ गया है इन बढ़े हुए रेटों को तुरंत वापस किया जाए आज के माहौल को देखते हुए
----क्योंकि केंद्र सरकार के चुनाव में लगभग अभी ---4 साल पड़े हैं -इस बीच में बहुत सारे नए मुद्दे आते जाते रहेंगे जनता समझदार है चुनाव आने पर सही निर्णय ले लेती है( कौन ठीक है कौन गलत है ) सरकार को इस महामारी के समय जनता के साथ खड़ा होना चाहिए और उनके दुख और दर्द को समझना चाहिए और 
    सरकार को स्थिति विपक्षी दलों को स्पष्ट करनी चाहिए उससे( देश का माहौल अच्छा रहेगा )
      यूपी सरकार से भी कहना चाहता हूं --जिस तरीके से कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर ? लगा हुआ है कैसे एक अपराधी इतना बड़ा बन गया किसके संरक्षण में बन गया और जो भी विरोधियों के द्वारा किसी भी रूप  जितने भी मुद्दों को लेकर सवाल उठाए जा रहे है चाहे वह डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर है किसान की बकाया और ब्याज की रकम को लेकर है हाईवे के मुआवजे को लेकर है, चल रही महामारी में ताजा स्थिति को लेकर है कि प्राइवेट हॉस्पिटल वाले सहयोग नहीं कर रहे या सरकारी हॉस्पिटलों में वह सुविधाएं नहीं मिल रही बीमार व्यक्ति को जो मिलनी चाहिए    ----सरकार को इस को( विरोध ना मानते हुए सुझाव मानते हुए )---उन सभी कमियों को ध्यान में रखते हुए ऐसा कार्य करें कि इन सभी कार्यों को लेकर उस पर काम किया जाए  ऐसा प्रयास करा जाए इन कमियों दोहराया ना जा सके 
    विपक्षी आपके साथ हर अच्छे काम में विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों को  सुझाव मानते हुए कार्य किया जाए  विरोध ना समझा जाए और विपक्षी दलों को अपना सहयोगी मानकर उनका साथ लेकर आगे बढ़ा जाए चुनाव के समय फिर देख लिया जाएगा कौन ठीक है कौन गलत है
 

इंद्रजीत सिंह टीटू 
    प्रदेश प्रवक्ता 
     राष्ट्रीय लोकदल
Previous Post Next Post